
फरीदाबाद, संवाददाता। स्कूलों के सुरक्षा ऑडिट और उनकी जर्जर बिल्डिंग और कमरों को लेकर हरियाणा अभिभावक एकता मंच, ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन (आईपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के माध्यम से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगा। मंच के लीगल सेल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा व लीगल एडवाइजर एडवोकेट बीएस विरदी ने कहा है कि मंच की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यलय में एक अगस्त को एक आरटीआई लगाकर जिले के दोनों शिक्षा ब्लॉक बल्लभगढ़ व फरीदाबाद के उन प्राइमरी, मिडल,