
इन दवाओं पर भी बारकोड/QR कोड लगाना अब होगा ज़रूरी !
सरकार जल्द ही नियमों में बदलाव करने वाली है
NBT रिपोर्ट: नकली दवाओं को
जड़ से खत्म करने के लिए अन कंपनियों को अपने प्रोडक्ट के लेबल पर बारकोड या क्विक रिस्पांस (QR) कोड लगाना अनिवार्य हो जाएगा। इनमे एंटी-माइक्रोबियल, नारकोटिक ड्रग्स, वैक्सीन और साइकोट्रोपिक सब्सटेस बनाने वाली कंपनियां शामिल हैं।
इस कदम को लागू करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जल्द ही। दवा के नियमों में बदलाव करने वाला है। इस मामले से जुड़े लोगों ने ET को यह जानकारी दी। सेंट्रल इग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) के तहत काम करने वाली इग्स कंसल्टेटिव कमिटी (DCC) ने मंगलवार को अपनी एक मीटिंग में इस पर चर्चा की। कमिटी ड्रग्स रूल्स, 1945 में जरूरी बदलाव पुर सहमत हो गई है। इससे पहले, ड्रङ्ग रसुलेर की कुछ दवाओं पर बारकोड लगानी अनिवार्य किया था, जिससे उनकी असलियत जांची जा सके।
d0hq1z
5txnnf