
फरीदाबाद, 2 अगस्त (नवोदय टाइम्स): रक्षाबंधन के अवसर पर हर साल की भांति इस वर्ष भी एक विशाल दंगल का आयोजन 9 अगस्त को किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए दगल कमेटी खेडीकला के अध्यक्ष रणवीर नर्वत ने बताया काकि इस दंगल का आयोजन गांव खेड़ी कला की तेवतिया वैली अपोजिट सुधा रस्तोगी डेंटल कॉलेज में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरुषों के इस दंगल में राजस्थान उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब सहित अन्य राज्यों के पहलवान भाग लेंगे। इस अवसर पर 51 हजार की पहली कुश्ती, दूसरी कुश्ती 31, हजार की तथा तीसरी कुश्ती 21,000 की होगी।