
फरादाबाद। दाक्षण हारयाणा बिजली वितरण निगम की ग्रेटर फरीदाबाद मंडल की उपभोक्ता – शिकायत निवारण फोरम की बैठक शुक्रवार को होगी। बैठक में 50 हजार रुपये तक के गलत बिलों क ठीक किया जाएगा। आईएमटी में कार्यकारी अभियंता के कार्यालय मे बैठक सुबह 11:00 होगी। गलत बिजली बिल, खराब मीटर की समस्याओं का समाधान होगा।