फरीदाबाद। दिल्ली में बीएस-6 मानक से नीचे यानी बीएस-4 डोजल और बीएस-3 पेट्रोल वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग गया है। प्रतिबंध का असर दिल्ली से सटे शहर के पेट्रोल पंपों पर साफ तौर पर दिसाने लगा है। पेट्रोल पंपों पर वाहनों को लंबी कतारे नजर आ रही है।
इसके साथ ही हरिऔर दिल्ली यातायाव पुलिस ने सह प्लाजा, बदरपुर बॉर्डर पर वाहनों का जाच अभियान भी तेज कर दिया है।राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली के बाहर पंजीकृत गैर बीएस-4 डीजल और बीएस-3 पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लग गया है। इसके साथ ही पेट्रोल पंपों पर चिना पीयूसी प्रमाणपत्र के पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। जिसका असर दिखने लगा है।
