फरीदाबाद, 23 अक्तूबर नवोदय टदम्स): ग्रेटर फरीदाबाद में सड़कों के किनारे जमी धूल-मिट्टी से बेल्ब राहत मिलने की उम्मीद है। योजना के तहत 30 मीटर चौड़ी प्रमुख सड़कों की आधुनिक मशीनों से सफाई कराई जाएगी। खासतौर पर मास्टर रोड को प्राथमिकता दी जाएगी। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने सड़कों को चमकाने की योजना तैयार की है। ग्रेटर फरीदाबाद का इलाका तेजी से विकसित हो रहा है। यहां बड़ी बड़ी कॉलोनियां और हाउसिंग सोसाइटी बस चुकी हैं।
इनमें दो लाख से अधिक लोग रहते हैं। लेकिन सड़कें कई सालों से बदहाल स्थिति में हैं। सड़क के डिवाइडर और किनारों सबै समय से सफाई न होने के कारण झाड़ियां उग आई हैं। इन झाड़ियों से न केवल सड़कें बदसूरत दिखती हैं बल्कि रात के समय दृश्यता कम होने के कारण दुर्घटनाओं कई जगह रोड बर्म टूट चुके हैं. जैससे बरसात का पानी कीचड़ का रूप ले लेता है। इससे वाहन चालकों को परेशानी होती है। सड़क किनारे पड़े कचरे और निर्माण सामग्री से नाले जाम हो जाते हैं और पानी का बहाव रुक जाता है। इसके कारण आसपास रहने वाले लोगों को दुर्गंध और मच्छरों की समस्या झेलनी
पड़ती है।
सड़क के हजारों वाहन चालकों के लिए मुख्य मार्ग हैं, लेकिन अव्यवस्था और गंदगी के कारण रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है। सेक्टर-85 निवासी सीमा शर्मा और योगेश मान ने बताया कि सड़क किनारे इतनी गंदगी और झाड़ियां हैं लगता है। रात को तो हालत और भी खराब हो जाती है। सड़कों पर बूल मिटूटी और कीचड़ जमा होने से यातायात प्रभावित होता है, जिससे ग्रेटेर फरीदाबाद तेजी से कसित हो रहा है।
सड़कों की हालत काफी खराब है। इन सड़कों से रोजाना हजारों आवाजाही करते हैं। लेकिन सफाई और रखरखाव न होने से लोगों को परेशानी होती है। यदि काम सही ढंग से किया गया तो लोगों को राहत मिलेगी। – प्रदीप कुमार, सेक्टर-86
दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। सड़कों की सफाई का कार्य दो माह में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारितः किया गया है।
मशीनों से बदलेगी धीरः मशीनों से सफाई से सड़क पर हमी धूल और कचरे को हटाया जाएगो सकती हैं, जिससे समय की बचत होगी और सफाई की गुणवत्ता बढ़ेगी।
