
बल्लभगढ़ से मंझावली तक की सड़क के अधूरे हिस्से का जल्द ही स्मार्ट सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा। तिगांव गाव के भीतर लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे हिस्से की स्पेशल रिपेयरिंग के लिए पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस पर करीब 2.85 करोड़ रुपये खर्च होंगे और छह महीने में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह हिस्सा पिछले लंबे समय से बदहाल हालत में पड़ा था, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का
प्रोजेक्ट पर एक नजर
सड़क को लंबाई:
1.5 किमी
कुल खर्च : 2.85 करोड़ रुपये
समयसीमा: 6 महीने
क्षेत्रः तिगांव (फरीदाबाद)
▶ फिस्वी ये मंझावली मोड़ तक
बदतर
संक का निर्माण पहले ही हो चुका है, लेकिन तिगांव में श्रीनियर सेकेंडरी स्कूल से मंझावली मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया तक का हिस्सा अब तक अधूरा था। यह हिस्सा घनी आबादी के बीच है, जहां अक्सर सड़क पर पानी भरा रहता है और अतिक्रमण के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है,