फरीदाबाद। नए साल 20.26 के स्वागत को अब एक सप्ताह का समय शेष रह गया है। इसके चलते स्मार्ट सिटी में तैयारियां शुरू हो गई हैं। जश्न के लिए 150 से अधिक जगह पर तैयारी की जा रही है।
जिले के मॉल और रेस्तरां से लेकर सोसाइटियों व घरों को सजाने का काम शुरू हो गया है। दो-तीन दिनों बाद सजावट की अलग ही रौ दिखाई देगी। वहीं पुति व्यवस्था के है। नए साल पर हुड़ी करने वालों पर सख्ती करेगी। सूरजकुंड और ग्रेटर फरीदाबाद के अधिकतर होटल बुक हो चुके हैं। यहां एडवांस बुकिंग तक हो गई है।
