फरीदाबाद। नगर निगम ने शहर को सड़कों पर बने गड्डों से निजात दिलाने के लिए एक नई पहल शुरू की है। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशन पर पॉटहोल रिपेयर एंड मेंटेनेंस चैन सेवा की शुरुआत की गई है, जो टूटी-फूटी सड़कों को ठीक करने में के लिए केवल एक मैसेज पर पहुंच जाएगी।
फिलहाल दो पॉटहोल रिपेयर एंड मेंटेनेंस वैन शुरू की गई है, जो सड़कों पर बने गड्ढों को तुरंत भरने का कार्य करेंगी। इन वाहनों में रोलर मशीन, कटर और रेडी-मिक्स सेलमेक बैग जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनकी मदद से मौके पर ही मरम्मत का कार्य किया जाएगा। निगम ने नागरिकों की सुविधा के लिए एक व्हाट्सएप नंबर 9871699494 किया है।
