
राज्य ब्यूरो, जागरणः हरियाणा में 10 नये औद्योगिक शहर बसाने का सपना लेकर चल रही सरकार ने आइएमटी बनाने पर फोकस शुरू कर दिया है। औद्योगिक शहर बसाने की प्रक्रिया में अभी समय लग रहा है, लेकिन तब तक सरकार आइएमटी बनाने जा रही है। अंबाला, नारायणगढ़, जींद, रेवाड़ी और फरीदाबाद में पांच नई आइएमटी बनेंगी। इन आइएमटी के लिए सरकार किसानों से 31 हजार एकड़ जमीन खरीदने का निर्णय लिया है। इसके अलावा फरीदाबाद में कई सेक्टरों का विस्तार किया जाएगा, जिसके लिए आसपास के एक दर्जन गांवों से 4500 एकड़ जमीन खरीदी जाएगी।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) रिहायशी और हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचारसएसआइडीसी) औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने के लिए किसानों से कुल 35 हजार 500 एक प्रमि खरीदेंगे। खास बात