गुरुग्राम: अब पेट्रोल पंपों पर मिलने वाली प्रदूषण का प्रमाण पत्र परिवहन विभाग की बजाय प्रमाण नियंत्रण बोर्ड जारी करेगा। इसके लिए विभाग एक प्रस्ताव बनाकर सरकार को सौंपेगा। वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जो कंपनियां प्रदूषण प्रमाण पत्र जारी करती हैं, उनके नियंत्रण की व्यव व्यवस्था परिरहिन विभाग के स्थान पर राज्य प्रदूषण शीघ्र ही नियंत्रण बोर्ड को सौंपने हेतु शीघ्र प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। वाहनों से उत्सर्जित धुएं पर नियंत्रण के लिए पेट्रोल पंपों पर स्थापित प्रदूषण जांच उपकरणों का नियमित निरीक्षण किया जाए।
