
जिला नगर एवं ग्राम योजनाकार (योजना) कार्यालय ने बीपीटीपी कॉलोनी सेक्टर-81 के वीएल ब्लॉक में स्थित 10 प्लॉटों के ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट (ओसी) रद्द कर दिए हैं। यह कार्रवाई 14 मई 2025 को जारी आदेश के तहत की गई, जिसमें इन प्लॉटों की पहुंच स्वीकृत लेआउट प्लान के अनुसार न होने के कारण ओसी को निरस्त करने का निर्णय लिया गया था।
रद्द किए गए प्लॉटों में बीएल 1-11, 12, 12, 14, 15, 16, 17, 18, 19 और 20 शामिल हैं। आदेश के मुताबिक, संबंधित डेवलपर को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इन सभी प्लॉटों का कोई भी रजिस्ट्रेशन न किया जाए। इसका मतलब यह है कि अब इन प्लॉटों की बिक्री, खरीद या स्वामित्व हस्तांतरण की कानूनी प्रक्रिया पूरी तरह से रोक दी गई है।
जिला नगर एवं ग्राम योजनाकार (योजना) कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत
https://shorturl.fm/qPxat
gjremfkwterrtqqqmzgrjfvyingthf
https://shorturl.fm/CRI5V