
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर भारत के 5 सख्त फैसलों को लेकर अब पाकिस्तान का जवाब सामने आया है. गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद पाकिस्तान ने भारत के एयरस्पेस बंद करने का फैसला लिया है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान पर लिए गए सख्त फैसलों पर पाकिस्तान का जवाब सामने आया है. गुरुवार को पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक के बाद कहा कि सिंधु समझौते पर लगी रोक को लेकर कहा कि पानी रोकना युद्ध जैसी कार्रवाई है. पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी तरह के कारोबार को बंद करने का फैसला लिया है. साथ ही
भारतीय उड़ानों के लिए पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस भी रोक दिया है. बाघा बोर्डर बंद करने का फैसला लिया है. साथ ही राजनायिकों की संख्या 30 तक करने का फैसला लिया गया है.
पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर को बंद कर दिया है. साथ ही 48 घंटे में भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान छोड़ने को कहा गया है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में इस्लामाबाद में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. इस बैठक में पाकिस्तान के तीनों सेनाध्यक्ष, सभी प्रमुख मंत्री, सिविल और सैन्य के टॉप अधिकारी मौजूद थे.
वाघा बोर्डर और एयरस्पेस बंद… पहलगाम हमले पर भारत के एक्शन के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने क्या लिए 5 फैसले
बौखलाए पाकिस्तान का जवाब, भ