हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एनएसवीयें। शहार के लात सेक्टरों आधुनिक इनमें हरियाली के साथ साथ ओपन जिम, बच्चों के लिए झूले आदि को व्यवस्था होगी। पालों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू है। इनका निर्माण कार्य जनवरी से शुरू हो जाएगा। इन पर 13 करोड़ रुपर खर्च होंगे। इन पाकों के बनने से स्थानीय लोगों को वाक की सुविधा हो जाएगी। जबकि बों को मनोरंजन के लिए बेहतर जगह मिल जाएगी।
ग्रेटर फरीदाबाद में बनेंगे धार पार्कः जानकारी के अनुसार आबादी के लियण से ग्रेटर फरीदाबाद में चार पार्क बनाए जाएंगे। इसमें सेक्टर-80 में पार्क बनाने पर सबसे अधिक चार करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए बाएंगे। इसके बनने से अन्य सेक्टरों के लोगों को भी फायदा होगा। एचएसबीपी के अधिकारियों के अनुसार इसके अलावा तीन पार्क अन्य सेक्टरों में बनाए जाएंगे।
