फरीदाबाद। तहसीलों में जमीन की ऑनलाइन रजिस्ट्री के लिए सोमवार को पहुंचे लोगों को भारी परेशानी हुई। सर्वर बार-बार बंद होने से रजिस्ट्री का काम ठप रहा। कई लोग चार से पांच घंटे इंतजार करने के बाद रजिस्ट्री नहीं करवा सके। लेकिन सर्वर बार-बार डाट होने रजिNDER से काम आगे नहीं बढ़ पाया।
दरअसल, तहसीलों में सोमवार का दिन आम लोगों के लिए परेशानी भरा लिए पहुंचे प लोग सुबह से लाइन में इंतजार में बैठे रहा। जमीन की होते ही कुछ मिनट काम चलता फिर बंद हो जाता, जिससे पूरी प्रक्रि प्रभावित रही। रजिस्ट्री कराने आए लोगों को कर्मचारियों और वकीलों से बार-बार एक ही जवाब मिला कि सर्वर डाउन है और इसे केवल चंडीगढ़ स्तर पर ही ठीक किया जा सकता है। लोगों ने व्यवस्था सुधारने के लिए मांग उठाई: ग्रेटर फरीदाबाद से आए रमाकांत और पिंकी ने बताया कि वे दोपहर 12 बजे पहुंचे थे, लेकिन शाम तक भी रजिस्ट्री पूरी नहीं हो सकी।
