
सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने के चलते पांच अगस्त तंक डाक सेवाओं पर ब्रेक लगा हुआ है, जिसकें चलते डाकघर बंद पड़े हैं तथा उनमें ताला लगा हुआ है। ऐसे में राखी का त्योहार नजदीक होने पर डाक द्वारा अपने भाइयों के लिए राखी भेजने वाली बहनें परेशान हैं। वहीं डाकघरों में ताला -होने से सभी कामकाज ठप पड़े हैं।
–
पूरे प्रदेश में डाक विभाग की ओर से सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने का कार्य किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में डाक सेवाएं ठप होने से विभाग की ओर से न तो कहीं पर रजिस्ट्री या सामान्य डाक भेजी जा रही, न ही कहीं से डाक आ रही। काम नहीं होने के कारण डाकघरों पर वाला लगा हुआ है तथा लोग बाहर से ही चक्कर काटकर जा रहे हैं। नहीं दी। जिसके कारण लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है। ये सेवाएं पूरे प्रदेश में पांच अगस्त तक ठप रहेंगी।
मगर अभी ऐसा लग नहीं रहा है, क्योंकि सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने का कार्य मुख्य कार्यालय से ही किया जा रहा है। ऐसे में पांच अगस्त तक लोगों को डाक भेजने का इंतजार करना होगा।
x07s51