नगर निगम के वॉट्सऐप नंबर 9871699494 पर दो दिनों में गड्ढे भरने की 19 शिकायतें पहुंची है। इसके बाद पॉटहोल रिपेयर एंड मेटिनेस वैन ने 15 जगह पर सड़क को दुरुस्त किया। सबसे पहले सेक्टर-16 लक्ष्मी नारायण मंदिर के निकट रोड पर रिपेयरिंग करने की शिकायत आई थी। यहां के लोगों ने नगर निगम के इस प्रयास की सराहना की है।
कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा के आदेश पर निगम की ओर से एक ऐसी पॉटहोल रिपेयर एंड मेंटिनेंस वैन की शुरुआत की है, जो निगम एरिया की रोड पर बने गड्डों को रिपेयर करती है।
इस वैन को सोमवार से शुरू किया गया था। मंगलवार और बुधवार को निगम के पास 19 शिकायत आईं। सेक्टर-16 कैंटीन के पास निवासी अशोक गोयल ने शिकायत दी थी। इसके बाद रोड को रिपेयर किया गया। इनके अलावा सेक्टर-आठ सूरदास मार्ग नियर हनुमान संधिर पास की रोड बनाई गई |
