फरीदाबाद। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के ग्रेटर फरीदाबाद डिवीजन में बिजली की चोरी पर अंकुश लगाएगा। इसके लिए विभाग आठ गाड़ियां किराये पर लेगा, जिनसे सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचना अधिकारियों के लिए आसान होगा।
साथ ही बिजली आपूर्ति और रखरखाव से जुड़े फील्ड कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा। ग्रेटर फरीदाबाद डिवीजन के अंर्तगत आने वाले तिलपत, खेड़ी कलां, बडौला, छांयसा, इस्माइलपुर और मवाई उप-मंडलों में गाड़ियों के अभाव में फील्ड गतिविधियों में लगातार कमी आ रही है।
