फरीदाबाद : फरीदाबाद और गुड़गांव के बीच प्रतिदिन सफर करने वाले हजारों नौकरीपेशा लोगों और आम यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। फरीदाचाद मेट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) ने दोनों शहरों के बीच ‘शुभगमन’ सिटी बस सेवा शुरू करने की योजना पर काम तेज कर दिया है। इस रूट पर बसों के संचालन के लिए FMDA की ओर से हरियाणा ट्रांसपोर्ट विभाग को पत्र लिखकर परमिट की मांग की गई है। हालांकि इस वक्त हरियाणा रोडवेज की 20 बसें फरीदाबाद-गुड़गांव रूट पर चलती है, लेकिन वह काफी नहीं हैं। उनके रूट ठीक नहीं है, जिससे लोगों को प्राइवेट टैक्सी का सहारा लेना पड़ता है। मेट्रो मोड़ से हजारों की संख्या में लोग अवैध टैक्सी का सहारा लेकर गुड़गांव का सफर करते है. जो सुरक्षित नहीं है। इसलिए लोगों ने फरीदाबाद-गुड़गांव रूट पर सिटी बसों के संचालन की मांग को है।
यात्रियों की परेशानी होगी दूर, निजी टेक्सियों से मिलेगा छुटकाराः वर्तमान में फरीदाबाद से गुड़गांव जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन के सीमित विकल्प मौजूद है। हालांकि, हरियाणा रोडवेज की करीब 20 चसे इस रूट पर चल रही है. लेकिन यात्रियों की संख्या के आगे ये नाकाफी साचित हो रही है। रोडवेज की बसों में अत्यधिक भीड़ होने के कारण ऑफिस जाने वाले लोग और महिलाएं इनमें सफर करने से कतराते है। एसी बसों का संचालन भी पिछले सात सालों से बंद है। इसलिए लोगों की मांग है कि सिटी बस के रूप में एसी बसे भी चलाई जाएं।
