रेल से लंबी दूरी का सफर करना, अब महंगा पड़ेगा। सालभर में दूसरी बार भारतीय रेलवे ने किराये में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। 215 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने वाले यात्रियों को अब हर किलोमीटर के लिए 1 से 2 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे।। मान लीजिए आपको दिल्ली से मुंबई जाना है तो अब आपको एसी और नॉन एसी बलास में 28 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ेंगे। सामान्य कैटिगरी में 14 रुपये टिकर महंगा होगा। कहा हुआ ये किराया 26 दिसंबर से लागू जा रहा है।
इससे पहले इसी साल 1 जुलाई को बढ़ाया गया था किराया रेलवे का कहना है कि जनरल कैटिगरी को देनों में 215 किलोमीटर किलोमीटर से अधि पर जनरल कैटिगरी के टिक पैसा प्रति किमी. की बढ़ोतरी की ग 215 करन जबकि नॉन एसी मेल/एक्स्प्रेस और सभी तरह की ट्रेनों की एसी कैटिगरी में प्रति किमी. दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है। रेलवे का कहना है कि लोकल (सब-अर्चन) ट्रेन
