ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-80 में प्लॉट खरीदने वाले लोग सोमवार को सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कार्यालय पहुंचे और एचएसवीपी प्रशासक के सामने जल्द प्लॉट पर कब्जा दिलाने की मांग रखी। लोगों ने करीव दाई तीन सास्थ पहले प्लॉट खसेदे थे, लेकिन अभी तक कब्जा नहीं दिया गया है।
बैंक से लोन लेकर प्लॉट खरीदे हैं। ऐसे में उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। सेक्टर-80 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने 2009 में जमीन अधिग्रहण की थी। गांव बड़ौली व प्रह्लादपुर के किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया था। मुआवजे से असंतुष्ट किसानों ने अभी तक कब्जा नहीं छोड़ा है। पिछले दिनों एचएसवीपी की टीम कब्जा लेने पहुंची थी, लेकिन लोगों के विरोध पर प्रक्रिया बीच में रोक दी गई। ग्रामीणों की ओर से धरना दिया जा रहा है।
