
सोसायटी में तेज़ म्यूज़िक से रेज़िडेट्स परेशान, प्रशासन से की शिकायत
फरीदाबाद : ग्रेटर
फरीदाबाद स्थित सेक्टर 86 स्थित समर पाम सोसायटी के पास रात में अहातों पर तेज आवाज में बजने वाले म्यूजिक से रेजिडेंट्स काफी परेशान हैं। इसका सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों और बीमार बुजुर्गों पर पेड़ रहा है। इस मामले को लेकर प्रशासन से शिकायत भी की गई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। आरडब्ल्यूए के प्रधान माधव रॉय ने बताया कि सोसायटी से बाहर निकलते ही हर चौक-चौराहे पर अहाते बने हुए हैं, जहां रात के समय तेज आवाज में गाने बजते हैं। इससे स्कूली स्टूडेंट्स पर मलन असर पड़ रहा है। सोसायटी से थोड़ी दूरी पर कई स्कूल हैं और स्टूडेंट्स बहीं से होकर स्कूल “जाते है। तेज म्यूजिक से उन पर सीधा असर पड़ता है और कई बार बच्चे इसके बारे में सवाल भी पूछते हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रशासन से पहले भी शिकायत की जा चुकी है।