
NBT न्यूज, फरीदाबाद :
शहर की टूटी-फूटी सड़कों और खतरनाक गड्डों को लेकर जहां लोग परेशानी झेल रहे हैं, वहीं नगर निगम की ढुलमुल रवैये के खिलाफ सामाजिक संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन और रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के सदस्यों ने नगर निगम मुख्यालय के हमने मौजूद गड्ढे को भरकर एक मिसाल पेश की है। गड्डों को भरने में दोनों संगठन ऑटो चालकों की भी मदद लेंगे।
चूंकि ऑटो चालक इस दौरान रोड सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट एसके शर्मा, संजय भारद्वाज, कुलदीप भाटिया, राजेश भारती तथा रोटरी क्लब फरीदाबाद सेंट्रल के प्रेजिडेंट नरेश यां और समाजसेवी राहत विशेष रूप से मौजूद रहे।
जो नगर निगम कार्यालय के ठीक सामने था।
यहां से निगम कमिश्नर, अडिशनल, कमिश्नर, चीफ इंजीनियर, एसई समेत अन्य अधिकारी आते-जाते हैं। उन्होंने भी इन गड्डों को गंभीरता से नहीं लिया। जबकि यह रोड शहर की शान बीके अस्पताल को जाती है। यहां से हर रोज सैकड़ों मरीजों का आना जाना रहता है। एम्बुलेंस ड्राइवरों को भी मरीज लाने ले जाने में परेशानी कोलनी पड़ती थी। मुख्यमंत्री की ओरोसे 30 जून तक शहर के सभी गड्डों।
रोड सेफ्टी के जनहित प्रॉजेक्ट के लिए अगर और होंडों की जरूरत पड़ी तो बनवाकर दिर जाएंगे। लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना हम सभी का दायित्व है। नरेश वर्मा, प्रेजिडेंट, रोटरी क्लब, फरीदाबाद सेंट्रल
शहर में जहां भी गहे हैं, उन्हें, भरा जाएगा। इस कार्य में, ऑटो चालकों की मदद ली जाएगी।