बस स्टैंड रेलवे स्टेशनों अमृता में कुत्तों को हटाने का आदेश दिया है। इस आदेश को बाद एक ब फिर आरडब्ल्यूए और कुत्ता प्रथियों के बीच दो मत उभर कर सामने आ रहे हैं जो सं कह रही है कि यह फैसला व्यवहारिक नहीं है. वही आरडब्ल्यूए के अनुसार कुचे दिल्ली में कई जगहों पर लोगों के लिए खतरा बन गए है।
यूनाइटेड रेजिडेंट्स ऑफ़ दिल्ली (URD) के महासचिव सौरभ गांधी ने कहा कि कुत्तों को इन जगहों से हटाने में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्हनि साफ कहा कि इसे पत्कों में भी लागू करना चाहिए। कहा-को भी आदेश करना यूनाइटेड रेजिडेंट्स नॉइंट एक्शन (उर्जा) के प्रेजिडेंट अतुल गोयल ने बताया कि बीते आदेश के बाद काफी हल्ला हुआ, शोर मचा। लेकिन एमसीडी बीते आदेशों के पालन में भी नाकाम रही है। उसने अभी तक फीडिंग पॉइंट्स नहीं बनाए, इनके लिए आरडब्ल्यूए के साथ मीटिंग नहीं की। इस वजह से लोग अब भी काफी परेशान है। द्वारका फोरम के सी के रिजॉमन ने बताया कि इन सब सार्वजनिक जगहों पर लोगों का काफी भीड़ रहती है।
