
ट्रैफिक पुलिस ने सरिता विहार फ्लाईओवर (बदरपुर से आश्रम-कैरिजवे) की मरम्मत व पुनर्वास कार्य के लिए एक ट्रैफिक सलाह जारी की है। यह कार्य 25 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान फ्लाईओवर का आधा हिस्सा (बदरपुर से आश्रम) वाहन आवाजाही के लिए बंद रहेगा, जबकि दूसरा आधा हिस्सा 24 घंटे संचालित रहेगा ताकि आंशिक ट्रैफिक प्रवाह सुनिश्चित हो सके। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) इस परियोजना को अंजाम देगा, और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने यात्रियों से प्रभावित क्षेत्र से बचने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है।
बदरपुर बॉर्डर से आश्रम की ओर -जाने वाले वाहन मथुरा रोड के बजाय दो वैकल्पिक मार्गों का पालन कर सकते हैं: पहला- बदरपुर बॉर्डर से
एमबी रोड, पुल प्रहलाद पुर, लाल कुआं, मां आनंदमई मार्ग, क्राउन प्लाजा, गोविंदपुरी होते हुए मोदी मिल फ्लाईओवर और मथुरा रोड; दूसरा-सरिता विहार फ्लाईओवर के पास स्लिप रोड से ओखला रोड, क्राउन – प्लाजा, मां आनंदमई मार्ग, गोविंदपुरी होते हुए मोदी मिल फ्लाईओवर। भारी और वाणिज्यिक वाहनों की मथुरा रोड पर आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।