फरीदाबाद जिले में शहरी क्षेत्रों का भी पुनर्गठन हो रहा है। सेक्टर 15, 15ए और 16ए को बड़खल से हटाकर फरीदाबाद तहसील में जोड़ा जाएगा, जबकि सेक्टर 21ए और 21बी अब फरीदाबाद से हटकर बड़खल सब-तहसील के अधीन होंगे। झज्जर जिले में बिलोचापरा, भिंडावास और हटाकर झज्जर तहसील म करने का निर्णय लिया गया है।
सबसे बड़े बदलाव सिरसा जिले में किए गए हैं। यहां रंगा, लहंगेवाला, मट्टाड़ और अलीकान जैसे गांवों को कालांवाली सब-तहसील से निकालकर सिरसा तहसील के अधीन लाया जाएगा। वहीं मलिकपुरा, किंगरा, नौरंग, बनवाला और मिठरी गांव कालांवाली से हटकर डबवाली या गौरीवाला हसाल में शामिल किए जाएंगे।
