
दिल्ली में बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए एमसीडी ने हर जोन में एक शेल्टर होम बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए स्थायी समिति की अध्यक्षा सत्या शर्मा ने नौ सदस्यीय एक उप समिति गठित की है। यह कमेटी एक माह में अपनी रिपोर्ट देभी। इसके साथ ही हर जोन में एक-एक स्थान चिह्नित करेगी, जहां पर शेल्टर होम व बनाए जाएंगे। समिति का चेयरमैन स्थायी समिति के उपाध्यक्ष सुंदर सिंह को बनाया , गया है। पूर्व उप महापौर योगेश वर्मा को कोसाथ ही युन पशु चिकित्सा सेवाएं व पशु चिकित्सा सेवाएं को भी सदस्य बनाया गया है।
स्थायी समिति की अध्यक्षा सत्या शर्मा ने बताया कि यह उप समिति शेल्टर होम के निर्माण से लेकर संचालन तक की पूरी कार्ययोजना तैयार करेगी। समिति प्रत्येक जोन के लिए उपयुक्त माडल तैयार कर एक माह के अंदर अपनी रिपोर्ट स्थायी समिति को देगी। समिति यह सुनिश्चित करेगी कि आवारा कुत्तों से संबंधित जन-सुरक्षा,स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के विषयों का भी समाधान हो सके। शर्मा ने बताया कि स्थायी समिति की पिछली बैठक में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को गंभीरता से उठाया गया था।