फरीदाबाद। खेड़ीपुल थाना इलाके में एक सिक्योरिटी सुपरवाइजर को 10 से अधिक लोगों ने पीट दिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित को सिर, चेहरे व अन्य जगहों पर चोटें आई हैं। आरोप है कि हमलावरों ने 2500 रुपये भी छीन लिए और भाग गए। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि सुपरवाइजर के बयान पर खेड़ीपुल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस को मामले की शिकायत सेक्टर-85 अमौलिक संकल्प सोसाइटी में बतौर सिक्योरिटी सुपरवाइजर कार्यरत शाहरुख खान ने दी है। वो यूपी बुलंदशहर के मूल निवासी है और यहां पदम नगर में रहता है। सुपरवाइजर ने, कहा कि 20 अक्तूबर को वो ड्यूटी पर थे तब 10 से अधिक युवक आए और पीटने लगे। वारदात के बाद आरोपी क से भाग गए। सहन मिरा में सुपरवाइजर को हल के लिए पास के निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया तो घायल को होश आया। पीड़ित के नाक की हड्डी टूट गई है।
सुपरवाइजर ने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले उसकी शिशिर वर्मा से जान “पहचान हुई थी। शिशिर वर्मा ने सुपरवाइजर से अपनी पैली को धमकी दिलवा था। इसे लेकर एफआईआर भी थी। बाद में शिशिर वर्मा ने सुपरवाइजर को धमकी दी थी। आरोपियों में से एक सचिन नामक युवक पहले सुपरवाइजर की सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड रह चुका है। खेड़ीपुल थाना पुलिस अब एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है।
