फरीदाबाद ग्रेटर फरीदाबाद की सेक्टर 85 स्थित एसपीआर सोसायटी में रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशन (आरडबल्यूए) के पद के शांतिपूर्ण चुनाव हुए। जिसमें सोसायटी के निवासियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान चुनाव में दो टीमों ने भाग लिया। चुनाव में प्रधान पर्द पर गौरव नारंग, वाइज प्रेजिडेंट अनिल मेहरा, सेक्रेटरी के पद वरून जिंदल, कमल लखानी को कोषाध्यक्ष, जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर कपिल कुमार को चुना गया। यह निर्वाचित शासी निकाय, आरडब्ल्यूए के संविधान और उपनियमों के अनुसार तीन वर्ष के लिए पद धारण करेगी।
