
चंडीगढ़, 22 जुलाई: देश के विभाजन
में अपनी जान गवाने वाले जाने अनजाने लोगों को स्मृति में राज्य स्तरीय विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस इस वर्ष 14 अगस्त को फरीदाबाद में मनाया जाएगा। यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। जिसमें प्रदेशभर से समाज के सभी वर्गों के लोग भारी संख्या में भाग लेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम से पूर्व एक पखवाड़े तक विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्डा ने कहा कि देश के विभाजन विभीषिका में हमारे पूर्वजों ने ऐसी अनेक पीड़ाएं सहीं, जिन्हें बयां नहीं किया जा सकता। ये अत्यंत दुख का विषय है कि आजादी के बाद से लेकर 2014 तक किसी ने उनकी सुध नहीं ली। परंतु प्रधानमंत्री ने विभाजन में अपनी जान गंवाने वाले उन लोगों की सुध ली। उनकी याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने की घोषणा की। इसी कड़ी में सरकार द्वारा वर्ष 2022 से प्रतिवर्ष विभाजन बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल कौशिक ने कहा कि विभाजन के समय अनेक परिवारों बा को इस त्रासदी को झेलना पड़ा। हमारे पूर्वजों ने धर्म की रक्षा के लिए अनेक पीड़ाएं सहीं और अपनी युवा पीढ़ी को इससे अवगत करवाना हम सब का कर्तव्य है।