फरीदाबाद सहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से चार प्रमुख चौराहों पर अत्याधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। इसे लेकर फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
अगले महीने से योजना पर काम शुरू होने की उम्मीद है, जिससे बाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। शहर में 150 से अधिक स्थानों पर ट्रैफिक सिग्मल लगे हैं, जिनसे ट्रैफिक संचालन होता है। कई स्थान ऐसे हैं जी वाहनों का दबाव सुबह-शाम काफी होता है।
