फरीदाबाद। जिले में सड़कों पर घूम रहे लावारिस ग्रेवंस के कारण होने बाले सड़क हादसों पर अब प्रभारी रोक लगाने की दिशा में बड़ी कदम उन्नाया गया है। हरियाम्य को सेवा आयोग ने जिले में विशेष लावारिस गोवंश पुनर्वास अभियान की शुरुआत की है।इराका तद्देश्य सड़कों से पीबश हटाकर सुरक्षित गोशालाओं में महुंचाना, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और पशु कल्याण को सुनिशिया करना है।
यह अभियान गो संरक्षण के साथ भड़क हादसों के कारण लोगों का हो रही परेशानी को भी दूर करेगा। रिदाणा यो सेवा आयोग के अध्यक्ष अजम कुनामा गर्व की अध्यक्षता में इस अभिमान को लेकर एक संयुक्त सनीधा बैठक सपोजित की गई। इसमें नगर निगम फरीदाबाद पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग, उपमंडल अधिकारी पुलिस विभाल
