फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-87 स्थित एसआरएस पर्ल फ्लोर सोसायटी के आरडब्ल्यूए प्रधान सुनील नरवाल चुने गए हैं।
सुनील नरवाल को 392 में से 255 वोट मिले। प्रधान सुनील नरवाल ने निवासियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि
परी टीम के साथ लोगों की आवाज गए। देर शाम को परिमाण जारी हुआ। सुभाष शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गोपाल मिश्रा को उपाध्यक्ष, शिशिर झा को महासचिव, ईश कक्कड़ को उप महासचिव, शैलेंद्र सिंह को संयुक्त सचिव, अर्चना गौड़ को उप सचिव, ।
