फरीदाबाद : फतेहपुर बिल्लौच गांव में घर पर खड़ी फॉक्सवैगन टाइगुन कार का दो बार टोल कटने का मेसेज आने से एक बिजनेसमैन परेशान हो गए। बिजनेसमैन पिछले तीन दिनों से कार लेकर घर से बाहर भी नहीं निकले, इसके बावजूद तड़के और फिर दोपहर में टोल कटने के मेसेज आए।
पीड़ित ने नैशनल हाइवे अथर्थोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के कस्टमर केयर नंबर दज पर शिकायत बिजनेसमैन है। बल्लभगढ़ के फतेहपुट बिल्लौच गांव में परिवार के साथ रहते है। उन्होंने एक साल के लिए टोल प्लाज से गुजरने का पास बनवाया हुआ है। सालभर में 300 पास दिए जाते है। गुरुवार – तक उनके पास 108 पास शेष थे। शुक्रवार – सुबह फास्टैग से टोल कटने का मेसेज मिला। – पहले भी उनके साथ ऐसा हो चुका है।
