
फरीदाबाद, 7 जुलैपूई (नवोदय टाइम्स): नगर निगम प्रशासक प्रॉपटों आईडी बनवाने लिए आए आवेदनों पर लगीं 17 हजार आपत्तियों को दूर करने जा रहा है। इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने कार्ययोजना तैयार कर ली है। यही नहीं कर्मचारी प्रॉपर्टी आधी बनवाने के लिए लोगों को फोन ना करेंगे। प्रॉपटी आईडीबवान कार्यालयों के काफी चक्क मान पड़ते हैं। नगर निगम कर्मचारी एक प्रॉपर्टी आईडी के आवेदन पर तीन से चार तक आपत्ति लगा रहे हैं।
प्रदेश भर में आपत्ति लगाने के मामले में नगर निगम फरीदाबाद सबसे आगे हैं। आपत्तियों की वजह से आवेदक सिर्फ कार्यालयों के चक्कर लगाकर ही रह जाते हैं। इस
मामले का मता चलने पर नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा ने शहरी स्थानीय निकाय मुख्यालय को पत्र लिखकर पर्टी आईडी के लंबित चल रहे सभा आवेदनों की आईडी बनाने के लिए पोर्टल की सेटिंग बदलाव की मांग की थी, प्रक्रियागत कारणों की वजह आवेदन में खामी दुरुस्त का विकल्प क्लर्क के पास नहीं रह गया था। इस वजह से उन्होंने पोर्टल की सेटिंग में बदलाव कर प्रॉपर्टी आईडी को दुरुस्त करने के लिए फिर से क्लर्क को विकल्प देने की मांग की थी। उनकी मांग पर मुख्यालय ने पोर्टल की सेटिंग में बदलाव कर लंबित आवेदनों को क्लक की आईडी पर भेज दिया है।
अब निगम के क्लर्क आवेदकों