ग्रैप-4 की धज्जियां उड़ाने पर नगर निगम की ओर से किए जा रहे चालान की राशि न भरने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा। अगर चालान का भुगतान नहीं किया जाता है तो इसकी राशि प्रॉपर्टी टैक्स में जोड़कर उसूल की जाएगी।
की पाचंदी का सख्ती से पालन कराने के लिए स्पेशल सैनिटेशन ऑफिसर एशवीर सिंह की देखरेख में टीम गठित की गई है।
इस पर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा नजर बनाए हुए है। इसी कम में सैनिटेशन ऑफिसर एशवीर सिंह ने मंगलवार रात सड़कों पर उत्तरकर निरीक्षण किया और खुले में तंदूर जलाने तथा कूड़े में आग लगाने वाले लोगों पर जुर्माना किया। कार्रवाई के दौरान यह पाया गया कि कुछ लोग बायोमास ईंधन, लकड़ी एवं कोयले से तंदूर बता रहे थे, जबकि कुछ स्थानों पर खुले में कुड़ा जलाया जा रहा था. जिससे धामु प्रदूषण में वृद्धि हो रही थी।
