मारुति सुजूकी को सिन डिजायर साल 2025 में देश में ज्यादा बिकने वाली कार रही। डिजायर ने यह तमगा ऐसे समय में हासिल किया है के यात्री वाहन बाजार में स्पोट्र्स व्हीकल्स (एसयूवी) की 55 फीसदी से अधिक हो गई हैलचस्प है कि 7 साल बाद सिदैन सेगमेंट की कोई कार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है।
इससे पहले 2018 में डिजायर शीर्ष पायदान पर पहुंची थी। मारुति ने 2025 में करीब 2.14 लाख डिजायर कार बेची जी क्रेटा और नेक्सन जैसी लोकप्रिय एसयूवी की 2.01 लाख इकाई की बिक्री से अधिक है। मारुति की वैगन आर और स्विफ्ट हैचबैक भी इस साल की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल रहीं। 2025 में भारत की सवर्वाधिक बिकने वाली कारों को शीर्ष 10 सूची में मारुति सुजूकी की 6 कारें हैं।
