
नई दिल्ली : वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने के
पर ओं को नांग का
लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) एप के जरिये पैसा मांगने के अनुरोध की सुविधा बंद करेगा। बैंकों और भुगतान एप से एक अक्तूबर से यूपीआई के जरिये व्यक्तियों के बीच (पी2पी) कलेक्शन यानी भुगतान अनुरोध की सुविधा बंद करने का कहा गया है। एनपीसीआई ने 29 जुलाई को जारी सर्कुलर में कहा, एक अक्तूबर, 2025 से यूपीआई में पी2पी कलेक्शन की प्रक्रिया की अनुमति नहीं होगी। इस सुविधा के लिए अनुरोध भेजने के लिए किया जाता है। इससे उन्हें राशि साझा करने की याद दिलाई जाती है। हालांकि, इस सुविधा का उपयोग यूपीआई यूजर्स से धोखाधड़ी के लिए किया जा रहा है। ? वर्तमान में किसी की सीमा प्रतिदिन 50 है। एनटीटीबाट पमेंट सर्विसेज इंडिया के मुख्य वित अधिकारी राहुल जैन ने करे बदलाव धोखाधड़ी को काफी कम करणा
की का उपयोग अन्य यूपीआई एप यूजर्स को पैसे -से-को नॉफ पनी न्य हर में ओर ता है को महंगाई
व्यक्ति से एक बार में अधिकतम 2,000 रुपये मंगा सकते हैं। ? साथ ही, सफल ले
के अब सभी पीपी लेनदेन भगतानकर्ता की ओर