नई कार, जीप और वैन के लिए फास्टैग जारी करते समय ‘नो योर ‘व्हाकल’ (केवाईवी) प्रक्रिया 1 फरवरी 2026 से खत्म हो जाएगी। एनएचएआई ने कहा कि लाखों वाहून चालकों को फास्टैग एक्टिवेशन के बाद केवाईवी की अनिवार्यता के कारण देरी और असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।
जबकि, उनक पास सभी वैध वाहन दस्तावेज मौजूद होते थे। अब इस प्रक्रिया को हटाने से उन्हें बड़ी राहत मिलगी पहले से जारी किए गए कारों के फास्टैग के लिए भी अब केवाईनी को रूटीन प्रक्रिया के तौर पर जरूरी नहीं माना जाएगा। यानी अगर कोई शिकायत नहीं आती है, तो केवाईबी की जरूरत नहीं होगी।
