ग्रेटर फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित मंझावली पुल और सड़क परियोजना एक बार फिर सुर्खियों में है। 26 दिसंबर 2025 को इस परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारभ प्रस्तावित है, जिसमें हरियाणा सरकार की मंत्री राजेश नागर और जेवर विधायक धीरेंद्र प्रताप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
सरकारी दावे इसे क्षेत्रीय विकास की कड़ी उपलब्धि के रूप में पेश कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि यह योजना लगभग 11 वर्षों से फाइलों में लटकी हुई थी और अब जाकर जमीन पर काम शुरू होने जा रहा है। मंझावली पुल को ग्रेटर फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच सीधा संपर्क स्थापित करने गयाली अहम कड़ी माना जा रहा है। इसका पूरा होने पर दिल्ली पर यातायात का दबाव कम होने, औद्योगिक गतिविधियों को वा मिलने और एनसीआर के समग्र विकास विकास जताई जा रही है।
