नगर निगम अगले साल से कूड़े का निस्तारण खुद करेगा। दिल्ली में हुई बैठक में चायु गुणवत्ता प्रबंध आयोग (सीएक्यूएम) ने निगम क यह निर्देश दिया है। इसके बाद तीन जगह कूड़े के लिए लैंडफिल फर वहां प्लांट लगाने की योजना निगम बना रहा है। आयोग की बैठक में फरीदाबाद-गुरुग्राम के बीच बंधवाड़ी लैंडफिल को लेकर जारी विवाद का मुदा उठा।
इस पर आयोग ने नगर निगम की अपना कचरा निस्तारण करने के लिए खुद बुनियादी ढांचा तैयार करने का निर्देश दिया। निराम को दो महीने में खुद की जमीन तलाश कर पहा कूड़ा निस्तारण करने के लिए कहा गया है। इससे गुरुग्राम के बंधवाड़ी प्लाट में फूड़े के बन रहे पहाड़ में कमी आएगी।
