
बल्लभगढ़, संवाददाता। वल्लभगढ़ से चंडीगढ़ रूट पर हरियाणा रोडवेज को बस में यात्रा करने वालों के लिए <खास खुशखबरी है। अब उन्हें चंडीगढ़ के लिए अधिकतर एयरकंडीशन बसें मिलेगी। जिन्हें गर्मी में पसीना नहीं बहाना होगा और उन्हें आरामदा सीट पर यात्रा करने का मौका मिलेगी
बहरहाल, यात्रियों को अब इस रूट पर बसों की किसी प्रकार से परेशानी नहीं होगी। हरियाणा सरकार के अधिकतर मुख्यालय चंडीगढ़ या फिर पंचकूला है। इसके अलावा हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट भी चंडीगढ़ में ही है। यहीं कारण है कि काफी संख्या मेंअदालती काम से काफी संख्या में लोगों व एडवोकेट का अनुमाना लगा रहता है।
चलते अधिकतर कारपकर्मचारी व अन्य लोग सी में आना-जाना पंसद करते हैं। हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो से अभी तक 7 एयरकंडीशन बस और 10 सामान्य बसें चलती है। कुछ दिन पहले फरीदाबाद डिपो में 10 एयरकंडीशन बसें शामिल हुई। जिन्हें रूट पर उतारने के लिए विभाग तैयारी में जुटा है। विभाग के अधिकारियों ने दावा किया है कि बसों का पंजीकरण व पासिंग के
बाद इन नई एयरकंडीशन 10 बसों को बल्लभगढ़ से चंडीगढ़ रूट पर चलाने की योजना है। अधिकारियों का कहना है कि अन्य रूट पर चलाने के लिए उनके पास परमिट नहीं है।