फरीदाबाद। सेक्टर-86 स्थित समर पाम सोसाइटी के पास मुख्य चौराहे पर अहाते के कारण स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामोता करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि इस अहाते में दिन रात असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे आसपास का माहौल खराब हो रहा है।
खासतौर पर बच्चों पर इसका गलत असर पड़ रहा है। निवासियों के अनुसार, अहाते में खुलेआम शराब पीना, गाली-गलौज और शोर-शराबा आम बात हो गई है। इससे स्कूली बच्चों और महिलाओं करे को सबसे अधिक दिक्कत हो रही है। सुबह और शाम के समय जब बच्ने स्कूल आते-जाते हैं, तब उन्हें असहज माहौल से गुजरना पड़ता है। महिलाओं का कहना है कि शाम ढलते ही इस रास्ते से निकलना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि नशे में धुत लोग अभद्र टिप्पणियां करते हैं।
