ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 81 स्थिक विपुल प्लाजा में रेन वाटर हार्वेस्टिं सिस्टम में गंदा पानी डालने का मामल सामने आया है। लोगों का आरोप है कि यहां रेन वाटर हाम्यस्टिंग की लाइन मैं केमिकल मिर्जा गंदा पानी डाला जा रहा है, जिससे एरिया के भूजल दूषित होने का है। खतरा बढ़ गया है। इस गंभीर समस्या को लेकर आसपास के निवासियों में रोष लोग सोशल मीडिया पर इसकी विडियो डालकर समाधान की मांग कर रहे हैं।
जलस्तर बढ़ाया दूषित पानी को लेकर चिंता बढ़ गई: निवासियों का कहना है कि रेन वॉटर हार्वेस्टिंग बारिश के पानी को जमीन में पहुंचाने के उद्देश्य से बनाए जाते है। इससे बारिश के साफ पानी को जमीन में साईनोकर ज जाता है, लेकिन यही विपुल प्लाजा में इसके ठीक उलट में रहा है। लोगों का आरोप है कि यहां व्यावसायिक गतिविधियों से निकलने वाला कसिकल युक्त अपशिष्ट जल सीधे हार्वेस्टिंग पिटे में छोड़ा जा रहा है। निवासी रणमीज चहल ने बताया कि हाल ही में इंदौर जैसे शहर में दूषित पानी से हादसा हुआ है। ऐसे में शहर के निवासियों में भी दूषित पानी को लेकर चिंता बन गई है।
