
चौक-चौराहों पर कूड़े का अंबार ध्यान नहीं दे रही छोटी सरकार
फरीदाबाद। नगर पालिका प्रशासन सफाई का लाख दावा करे मगर शहर की स्थिति इसके विपरीत है।
शहर में जगह- जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। चाहे बात नीलम बाटा रोड की हो या सेक्टर-15ए निरंकारी भवन मार्केट के सामने की हो, चाहे बात एनआईटी – 4 गांधी कॉलोनी के पास की हो या फिर डबुआ रोड कोर हर जगह चौक चौराहों पर गंदगी को अंबार लगा हुआ है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
गंदगी के कारण दुकानदारी हो रही ठप
डबुआ रोड के पास कूड़े का ढेर होने से दुकानदार भी परेशान हैं। दुकानदारों का कहना है कि कूड़े के कारण लोग दुकान में आना पसंद नहीं करते। दुकानदारी उप पड़ी हवा चलने पर कूड़ा उड़ता है, जिससे गंदगी खाने के सामान में आकर गिरती है। इससे हमारा काफी
लावारिस पशु कूड़े के ढेर में मारते हैं मुंह
के पास स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी कूड़ा इकट्ठा होने पर ही नगर पालिका कूड़ा उठाती है। लावारिस जानवर कूड़े में मुंह मारते रहते हैं। शिकायत के बाद भी नियमित कूड़ा नहीं उठाया जाता है।