फरीदाबाद। खेडीपुल थाना इलाके में दो जगहों पर सड़क किनारे खड़ी कार के शीशे तोड़कर सामान चोरी कर लिया गया। पहले मामले में एनआईटी चार गवर्नमेंट रेजिडेंशियल आपलेक्स के रहने वाले रत्नेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह बनस्पति एवं संग्रहण निदेशालय (कृषि मंत्रालय) भारत सरकार एनआईटी चार में सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे वेह सेक्टर 86 त एक निजी अस्पताल में भर्ती अपने दोस्त से मिलने गए थे। उनके दोस्त सुशील की सड़क किनारे खड़ी कार का सीसा तोड़कर लेपटॉप बैग व अन्य सामान चोरो कर लिया गया। दूसरे मामले में सेक्टर 15ए रेवेन्यु कॉलोनी निवासी संदीप कुमार ने शिकायत पुलिस को दी है। ये एसडीएम कार्यालय फरीदाबाद में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस को दी शिकायत में सदीप ने बताया कि वह बुधवार शाम करीब साढ़े 7 बजे हेयर कंटिंग करवाने के लिए चंदीला काम्पलैक्स सेक्टर 86 गए थे। कुछ देर बाद आए तो कार का शीशा टूटा हुआ था और अंदर रखा बैंग चोरी था। आरोप है कि बैग में 1.25 लाख रुपये नकद और आईडी व बैंक कार्ड थे।
