घरो में काम करने वाली एक महिला को चोरी के शक में पूछताछ के लिए थाने ले गई क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम पर थर्ड डिग्री टॉर्चर देने के गंभीर आरोप लगे है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया, जिससे उसे अंदरूनी चोटें आई है। वह ठीक से उठ-बैठ भी नहीं पा रही है। पीड़िता का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने पूछताछ के दौरान उसके कपड़े उतरवाकर पेट के बल लिटाया। हाथ-पैर बांधकर पीठ पर दो महिला पुलिसकर्मियों को बैठा दिया। यही नहीं उसका चेहरा पानी से भरे टब में कई बार डुबोया। इस दौरान उसका दम घुटने लगा, लेकिन पुलिसकर्मी नहीं रुके। करीब आधे घंटे तक उसे उल्टा लटकाकर पैरों पर डंडे मारे गए।
बीजेपी कार्यकर्ता के घर चोरी के शक में उठाया गया था मूल रूप से मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहने वाले शख्स ने बताया कि वह सेक्टर-85 स्थित एक निर्माणाधीन इमारत में चौकीदारी करते है, जबकि उनकी पत्नी ग्रेटर फरीदाबाद की सोसायटियों में घरेलू काम करती है। सेक्टर-89 स्थित हुनर्स होम सोसायटी में रहने वाले हिमांशु सेठी के फ्लैट में चोरी की घटना हुई थी। हिमांशु सेठी भाजपा कार्यकर्ता बताए जाते हैं। चोरी के समय वे वृंदावन गए हुए थे। उनकी पत्नी उनके घर भी काम करती थी, ऐसे में उन्होंने पुलिस से उसके नाम पर शक जताया था। पीड़िता के वायरल हो रहे विडियों के अनुसार, मंगलवार शाम क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम उसे और उसके पति को पूछताछ के नाम पर अपने साथ ले गई। दोनों के मोबाइल फोन पुलिस ने ले लिए।
