भारत मंडपम में शनिवार से वर्ल्ड बुक फेयर शुरू हो रहा ‘है। किताबों के दीवानों के लिए खुशखबरी है। फेयर में एंट्री पूरी तरह फ्री रखी गई है। बच्चों के लिए भी खास इंतजाम किए गए है। बच्चों के लिए हर दिन सुबह से शाम तक खेल-खेल ” में सीखने वाली गतिविधियां आयोजित होंगी।
नैशनल बुक ट्रस्ट ने हॉल नंबर 6 में करीब 750 वर्ग मीटर में ‘किड्ज एक्सप्रेस’ मंडप तैयार किया है। यहां स्कूल के बच्चे सगीतमय कहानियां सुनाएंगे, कठपुतली बनाना सीखेंगे और बड़े लेखकों के साथ बात कर सकेंगे। ये सभी कार्यक्रम कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए है। फेयर में स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा साहित्य भी मिलेगा। सरकारी रेट पर पार्किंग की व्यवस्था भी है।
