
हारयाणा में 27 लाख से अधिक उम्रदराज वाहन, जब्त करने के लिए होगी सख्ती
बहादुरगढ़। प्रदेश में 27 लाख से ज्यादा ओवरएज (फिटनेस पूरी कर चुके) वाहन हैं जो सड़कों पर प्रदूषण फैला रहे हैं।। ऐसे सभी वाहन जब्त किए जाएंगे। बायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर ओवरएज वाहनों की पहचान करने और उन्हें जब्त करने के निर्देश जारी किए हैं।
खास बात यह है कि 1 जुलई से ऐसे वाहनों को दिल्ली में पेट्रोल पंप से तेल पी नहीं मिलेगा। वहीं एनसीआर क्षेत्र के पांच बड़े जिलों में सभी 1 नवंबर से यह नियम लागू हो जागे। पेट्रोल पंप से तेल देने पर रोक लगाने के निर्देश आयोग ने दिए हैं। ओवरएज हो चुके वाहनों को जब्त करने के लिए क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की ओर से विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।
परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में 27 लाख से अधिक औरवएज वाहन हैं। सीएचयूएम की ओर से इन वाहनों की पहचान करने के लिए पेट्रोल पंपों पर स्वचालित नंजर प्लेट पहचान (एएनपीआर) सिस्टम के अलावा मुख्य सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने व अन्य आधुनिक सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।