
सेक्टर-77 स्थित पाक इलीट फ्लार के निवासी इन दिनों गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं। सोसायटी का मुख्य गेट न होने के कारण यहां का सुरक्षा, का अभाव है। यह सड़क न केवल निवासियों की प्रतिदिन की आवाजाही के लिए इस्तेमाल होती है, बल्कि बच्चे और बुजुर्ग टहलते हैं, लेकिन गेट न होने के चलते भारी ट्रकों और बाहरी वाहनों की लगातार आवाजाही से सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है।
निवासियों का कहना है कि यह सड़क बीपीटीपी की ओर से बनाई गई है और इसकी निर्माण लागत, रखरखाव तथा स्ट्रीट लाइटों का खर्चा निवासी खुद दे रहे हैं। बावजूद इसके, इस सड़क का